#4 इन्होंने कुल 14 बार WWE में किसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है
WWE में रहते हुए इन्होंने जो काम किया उसे कंपनी से समर्थन मिला और इन्होंने कुल 14 बार WWE में किसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। इसमें 3 बार WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीतना शामिल है। इसके अलावा इन्होंने एक बार हैवीवेट, यूरोपियन, और WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती है।
वहीं अपने लंबे करियर में इन्होंने 5 बार WWF/ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। इसमें डीज़ल दो बार, जबकि जॉन सीना, ट्रिपल एच और ऑस्टिन एक एक बार थे। ये सभी रेसलर्स भी लेजेंड हैं और ज्यादातर या तो रिटायर या पार्ट टाइम ही काम कर रहे हैं। रिंग में तो अब शॉन भी नहीं नजर आते हैं, पर ये मालूम नहीं कि वो सऊदी अरेबिया वाले शो का हिस्सा होंगे या नहीं।
Edited by Amit Shukla