#3 इनके परिवार में कोई अन्य रेसलिंग में नहीं है
जी हाँ, रेसलिंग के इतने बड़े दिग्गज के परिवार में से कोई भी रेसलिंग में नहीं है। आप अगर परिवार की बात करें तो हम सिर्फ बच्चे और पत्नी का जिक्र कर रहे हैं। इनके अलावा आगे कोई भी है तो वो डायरेक्ट परिवार नहीं है, वो रिश्तेदार में आता है। माइक जेनेटी इनके कजिन हैं इसलिए वो रिश्तेदार हैं।
इतने बड़े और बेहतरीन रेसलिंग करियर के मालिक शॉन ने कभी भी अपने बच्चों पर कोई दबाव नहीं बनाया कि उन्हें भी रेसलिंग ही करनी है। यही वजह है कि आज भी कई लोग इस बात पर हैरान होते हैं कि दुनिया का इतना बड़ा रेसलर भला अपने बच्चों को रेसलिंग में क्यों नहीं आने के लिए प्रेरित कर रहा है।
Edited by Amit Shukla