#2 लेजेंड को रिटायर किया और लेजेंड के हाथों ही रिटायर हुए
WrestleMania 24 में इन्होंने रिक फ्लेयर को रिटायर किया और अगले दो सालों तक ये द अंडरटेकर के साथ लड़ाई करते हुए नजर आए। WrestleMania 25 में भी इन्हें हार मिली थी लेकिन ये उसके बावजूद टेकर से एक और मैच लड़ना चाहते थे। ये एक ऐसी रिक्वेस्ट थी जिसे टेकर ने मानने से इंकार कर दिया था।
इसकी वजह से WrestleMania 26 में अपनी कहानी के बिल्डअप में इन्होंने इस कहानी को ऐसे दर्शाया कि अगर ये हार जाते हैं तो ये तुरंत ही रिटायर हो जाएंगे। टेकर के सामने टिक पाना सबके लिए संभव नहीं है और शॉन माइकल्स भी उनका शिकार बने जिसकी वजह से रिंग से इनकी दूरी बन गई।
Edited by Amit Shukla