#1 WWE में निकनेम्स
WWE में इन्हें कई नामों से बुलाया जाता है जिसमें हार्टब्रेक किड, मिस्टर WrestleMania, शो स्टॉपर जैसे नाम शामिल हैं। रिंग के अंदर इनका काम कुछ इस स्तर का होता था कि इन्हें ये नाम दिए गए। रेसलिंग जगत में इन्होंने अपने काम से खुद के लिए ये जगह बनाई है। आज भी इनके काम का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
शॉन माइकल्स भले ही रिटायर हो गए हों लेकिन रिंग में अपने काम के लिए इन्हें फैंस हमेशा ही बेहद बड़े स्तर और बड़ा नाम ही मानेंगे। अब ये कब वापसी करते हैं या ये सिर्फ बैकस्टेज ही काम करेंगे, इसके बारे में हमें आनेवाले दिनों में पता चलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल फिलहाल में खबरें थीं कि कंपनी सऊदी अरेबिया में एक शो करने वाली है।
Edited by Amit Shukla