#4 अंग्रेजी बोलने में मुश्किल पेश आती है
शैंकी ने जब यूएस में एंट्री की तो उन्हें अंग्रेजी बोलने में मुश्किल पेश आई। इसके लिए उन्होंने अंग्रेजी सीखने वाली क्लासेज लेनी शुरू की हैं। इस समय उनकी अंग्रेजी काफी अच्छी है लेकिन एक वो दौर भी था जब उन्हें अंग्रेजी बोलने में काफी मुश्किल पेश आती थी। ये बात उन्होंने खुद बताई है।
भारत में अंग्रेजी एक सब्जेक्ट है लेकिन उसपर आप कितना काम करते हैं ये आप पर है। शैंकी ने अपने दिनों को याद किया और बताया कि कैसे शुरूआती दिनों में उन्हें किसी से बात करने में भी झिझक महसूस होती थी। आज का समय और है जहाँ वो किसी से भी बेबाक बातचीत कर पाते हैं।
#3 अमरीकी ड्राइविंग को करने में मुश्किल पेश आती है
आप ये सोच सकते हैं कि ड्राइविंग तो ड्राइविंग होती है, इसमें भला अमरीकी ड्राइविंग क्या होती है। आपको बताते चलें कि भारत में जहाँ आप चार पहिया गाड़ी को दायीं तरफ रखते हैं और ड्राइवर की सीट भी उसी तरफ होती है, अमरीका में ये स्थिति एकदम उलट है जो किसी के लिए भी मुश्किल का सबब बन सकती है।
शैंकी को ड्राइविंग तो आती है लेकिन इस एक बदलाव के कारण किसी भी इंसान को मुश्किल पेश आ सकती है। शैंकी ने बताया कि अगर आपके पास यूएस में कार नहीं है तो आप कहीं भी आने जाने में असमर्थता महसूस करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि यूएस में ड्राइविंग को लेकर नियम काफी सख्त हैं।