# भूतकाल के सहारे WWE का भविष्य !
Ad
नए स्टार्स बनाने wwe के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। WWE रोमन रेंस को बड़ा स्टार बनाने की कोशिश में लगी है। जिसका अभी तक कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। इसकी वजह से WWE को एटिट्यूड एरा में फिर से वापिस जाना पड़ रहा है। इसी तरह रैसलमेनिया 32 में मुख्य आकर्षण का केंद्र ट्रिपल एच थे। हंटर की स्टार पावर को लेकर कोई बात नहीं की जा सकती। लेकिन इससे ये बात खुल जाती है कि WWE के पास किसी बड़े स्टार की जगह भरने वाले कम ही हैं। शेन मैकमैहन और अंडरटेकर के केस में भी ऐसा ही है।
Edited by Staff Editor