कम दिखने का अपना ही अलग फायदा है
जब स्टोन कोल्ड स्टीवन ऑस्टिन ने अपने पॉडकास्ट में ब्रॉक लैसनर के पार्ट टाइम शेड्यूल के बारे में बात की , तो उनके स्पेशल गेस्ट पॉल हेमन ने लैसनर की अपीयरेंस को क्रिसमस के शो के साथ तुलना की। उनका कहना था कि जैसे बाकी दिनों से क्रिसमस के दिन की फीलिंग अलग होती है, वैसे ही ब्रॉक लैसनर का कम मौके पर आना उन्हें स्पेशल बनाता है। WWE के टॉप फुल टाइम रैसलर्स को राइटर कई बार फिलर के तौर पर डालते हैं, जिससे उनकी क्रेडिबिलिटी कम होती है। वहीं जब ब्रॉक लैसनर आते है तो इससे प्रोग्राम का स्तर बढ़ जाता है। जिसके चलते लैसनर ज्यादा स्पेशल लगते हैं।
Edited by Staff Editor