बिना विवाद के प्रोफेशनल रैसलिंग नहीं हो सकती। सालों से इसपर स्कैंडल, कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और धोखाधड़ी के आरोप लगते आएं हैं। मैं ये सब लिख रहा हूं तो वहीँ जेरी सपिंगर खुश हो रहे होंगे। जहाँ पर आग होती है वहीँ से धुआं निकलता है। यहाँ पर नाराज़ पूर्व कर्मचारियों ने कई बार कंपनी के राज़ खोले हैं, कईयों ने ऐसा अदालत के सामने भी किया है। सालों से मैकमैहन परिवार बिना किसी विवाद के रही है लेकिन वहां तक पहुंचने की लिए उन्होंने प्रमोशन के सही तरीके को नज़रंदाज़ किया है। इन पूर्व कर्मचारियों ने आगे आकर बिज़नस चलाने वाले असली नामों के कई राज़ खोले हैं। ये रहे 5 लम्हे जब पूर्व कर्मचारी ने WWE के बारे में वो बातें कहीं, जिसे दर्शक को नहीं सुनना चाहिए था: #1 सेबल को लेस्बियन कहने के कारण वें WWE को कोर्ट लेकर गई लिस्ट की शुरुआत करने के लिए ये ज़रा अजीब लगे, लेकिन यहाँ पर क़ानूनी मामला था इसलिए इसका जिक्र ज़रूरी था। सेबल एटीट्यूड एरा की मुख्य डीवा थी और उनकी लोकप्रियता उनके पति मार्क मेरो से ज्यादा थी और बढ़ रही थी। सेबल WWE की डीवा चैंपियन थी और कंपनी में पहली प्लेबॉय प्लेमेट। साल 1999 में उन्होंने कंपनी के खिलाफ $110 डॉलर का केस ठोका और WWE पर आरोप लगाए की वें उन्हें लेस्बियन स्टोरीलाइन में भाग लेने के लिए कह रहे हैं, जहाँ पर उन्हें अश्लील तस्वीर दिखने पड़ेंगे। दिखने में सुंदर और उनके किरदार से कंपनी को फायदा हुआ, लेकिन काम के मामले में उन्होंने एक रेखा खींच रखी थी। #2 रैसलर्स के सुरक्षा की कमी के कारण बील्ली हेन्स ने WWE पर केस किया मैं इस केस के बारे में जानता हूँ, क्योंकि साल के शुरू में ही कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था और इसके साथ साथ जब मैंने मैकमैहन का इंटरव्यू लेने की कोशिश की तब उन्होंने मुझपर भी मैकमैहन का आदमी होने का आरोप लगाया। साल 1986 में WWE में आने से पहले हेन्स ऑरेगोन और फ्लोरिडा में लोकप्रिय थे। क्रिस बेन्वा और उनके परिवार के रैसलर सदस्यों की मौत का कारण विंस मैकमैहन को ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि हर्कुलस हेर्नांडेज़ के साथ मुकाबला करने के बाद उन्हें हेपेटाइटिस सी हुआ था। अक्टूबर 2014 में हेन्स ने फ़ेडरल कोर्ट में केस दायर की और WWE पर आरोप लगाए की "खुद के फायदा के लिए रैसलर्स के साथ दुराचार करना और रैसलर्स जिन्हें सर पर चोट लगी थी उनके मेडिकल रिसर्च के लिए मना करना।" #3 स्वंत्रत करार साल 1980 में रैसलर्स एक प्रमोशन से दूसरे प्रमोशन की ओर जाया करते थे। उस समय WWF की प्रतियोगिता NWA और AWA से हुआ करती थी। जब ये प्रतियोगिता खत्म हुई तब रैसलर्स का स्वंत्रत करार खत्म हो गया। इसलिए जब कोई रैसलर WWE से जुड़ता तो उसे करार के तहत "कर्मचारि" माना जाता था। साल 2008 में रैवेन और दूसरे रैसलर्स ने WWE पर आरोप लगाए और कहा कि कंपनी अब बदल चुकी है और नए करार के तहत वें उन्हें स्वस्थ के मामले में धोखा दे रहे हैं। इसके बाद मैकमैहन के सर्किस में नया स्वस्थ कानून और करार बनाया गया। #4 सीएम पंक बिना सीएम पंक के बिना सूची पूरी नहीं हो सकती। पंक और WWE के बीच सालों से चली आ रही करार के झगडे के बारे में सभी जानते हैं। 2014 के रॉयल रम्बल के बाद पंक ने कंपनी छोड़ दी थी। पंक ने बाद में दावा किया कि उन्हें लगी चोट ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से इन्फेक्शन हो गया। उनके अनुसार WWE की मेडिकल टीम इसे हफ़्तों से टाल रही थी। पंक अकेले रैसलर नहीं है जिन्होंने ऐसे आरोप लगाए। इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी थी। #5 सुपरस्टार बिल्ली ग्रैहम ने सब बताया पुराने WWF को विंस मैकमैहन ने अपने पिता से ख़रीदा और उसके पहले सुपरस्टार बिल्ली ग्रैहम WWF के एक बड़े हील थे। 1990 के स्टेरॉयड स्कैंडल के समय बिल्ली ग्रैहम का नाम सबसे ज्यादा सामने आया। इसे लेकर ग्रैहम का इंटरव्यू दूसरे रैसलर्स के साथ कराया गया और उन्होंने माना कि उनपर स्टेरॉयड खाने का दबाब बनाया गया। एक समय फिल दोनोहुए शो के मशहूर इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया उनके सामने WWE के कर्मचारियों ने बच्चों का शारीरिक शोषण किया। बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा ताकि मैकमैहन से पैसे उगलवा सकें। दशकों से WWE में शारीरिक शोषण और स्टेरिओड के आरोप लगते रहे हैं। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी