लिस्ट की शुरुआत करने के लिए ये ज़रा अजीब लगे, लेकिन यहाँ पर क़ानूनी मामला था इसलिए इसका जिक्र ज़रूरी था। सेबल एटीट्यूड एरा की मुख्य डीवा थी और उनकी लोकप्रियता उनके पति मार्क मेरो से ज्यादा थी और बढ़ रही थी। सेबल WWE की डीवा चैंपियन थी और कंपनी में पहली प्लेबॉय प्लेमेट। साल 1999 में उन्होंने कंपनी के खिलाफ $110 डॉलर का केस ठोका और WWE पर आरोप लगाए की वें उन्हें लेस्बियन स्टोरीलाइन में भाग लेने के लिए कह रहे हैं, जहाँ पर उन्हें अश्लील तस्वीर दिखने पड़ेंगे। दिखने में सुंदर और उनके किरदार से कंपनी को फायदा हुआ, लेकिन काम के मामले में उन्होंने एक रेखा खींच रखी थी।
Edited by Staff Editor