मैं इस केस के बारे में जानता हूँ, क्योंकि साल के शुरू में ही कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था और इसके साथ साथ जब मैंने मैकमैहन का इंटरव्यू लेने की कोशिश की तब उन्होंने मुझपर भी मैकमैहन का आदमी होने का आरोप लगाया। साल 1986 में WWE में आने से पहले हेन्स ऑरेगोन और फ्लोरिडा में लोकप्रिय थे। क्रिस बेन्वा और उनके परिवार के रैसलर सदस्यों की मौत का कारण विंस मैकमैहन को ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि हर्कुलस हेर्नांडेज़ के साथ मुकाबला करने के बाद उन्हें हेपेटाइटिस सी हुआ था। अक्टूबर 2014 में हेन्स ने फ़ेडरल कोर्ट में केस दायर की और WWE पर आरोप लगाए की "खुद के फायदा के लिए रैसलर्स के साथ दुराचार करना और रैसलर्स जिन्हें सर पर चोट लगी थी उनके मेडिकल रिसर्च के लिए मना करना।"
Edited by Staff Editor