साल 1980 में रैसलर्स एक प्रमोशन से दूसरे प्रमोशन की ओर जाया करते थे। उस समय WWF की प्रतियोगिता NWA और AWA से हुआ करती थी। जब ये प्रतियोगिता खत्म हुई तब रैसलर्स का स्वंत्रत करार खत्म हो गया। इसलिए जब कोई रैसलर WWE से जुड़ता तो उसे करार के तहत "कर्मचारि" माना जाता था। साल 2008 में रैवेन और दूसरे रैसलर्स ने WWE पर आरोप लगाए और कहा कि कंपनी अब बदल चुकी है और नए करार के तहत वें उन्हें स्वस्थ के मामले में धोखा दे रहे हैं। इसके बाद मैकमैहन के सर्किस में नया स्वस्थ कानून और करार बनाया गया।
Edited by Staff Editor