बिना सीएम पंक के बिना सूची पूरी नहीं हो सकती। पंक और WWE के बीच सालों से चली आ रही करार के झगडे के बारे में सभी जानते हैं। 2014 के रॉयल रम्बल के बाद पंक ने कंपनी छोड़ दी थी। पंक ने बाद में दावा किया कि उन्हें लगी चोट ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से इन्फेक्शन हो गया। उनके अनुसार WWE की मेडिकल टीम इसे हफ़्तों से टाल रही थी। पंक अकेले रैसलर नहीं है जिन्होंने ऐसे आरोप लगाए। इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी थी।
Edited by Staff Editor