पुराने WWF को विंस मैकमैहन ने अपने पिता से ख़रीदा और उसके पहले सुपरस्टार बिल्ली ग्रैहम WWF के एक बड़े हील थे। 1990 के स्टेरॉयड स्कैंडल के समय बिल्ली ग्रैहम का नाम सबसे ज्यादा सामने आया। इसे लेकर ग्रैहम का इंटरव्यू दूसरे रैसलर्स के साथ कराया गया और उन्होंने माना कि उनपर स्टेरॉयड खाने का दबाब बनाया गया। एक समय फिल दोनोहुए शो के मशहूर इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया उनके सामने WWE के कर्मचारियों ने बच्चों का शारीरिक शोषण किया। बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा ताकि मैकमैहन से पैसे उगलवा सकें। दशकों से WWE में शारीरिक शोषण और स्टेरिओड के आरोप लगते रहे हैं। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor