5 बातें जो फैंस पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव के बारे में भूल चुके हैं 

रुसेव और लाना
रुसेव और लाना

4- रुसेव के WWE में कई मैनेजर रह चुके हैं

रुसेव
रुसेव

पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव बुल्गारिया के रहने वाले हैं और इस देश में अंग्रेजी न के बराबर बोली जाती है जिस वजह से रुसेव को अंग्रेजी बोलने और समझने में परेशानी होती थी। हालांकि, रुसेव ने अंग्रेजी सीख ली लेकिन रुसेव की अंग्रेजी इतनी भी अच्छी नहीं थी कि वह बिना गलती किये हुए कोई प्रोमो दे सके।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लाना ने मेन रोस्टर में रुसेव के मैनेजर के रूप में काम किया था, हालांकि, इससे पहले भी रुसेव के कई मैनेजर रह चुके हैं। आपको बता दें, FCW के दिनों में एडी गुरैरो की बड़ी बेटी रेकल डियाज उन्हें मैनेज कर चुकी हैं और इसके अलावा निक रोजर्स और सिलवेस्टर लेफर्ट भी रुसेव के मैनेजर रह चुके हैं।

3- रुसेव ने WWE में केवल एक टाइटल जीता

रुसेव
रुसेव

रुसेव WWE के साथ करीब 10 साल तक जुड़े रहे जिसमें से 4 साल उन्होंने FCW (NXT) जबकि बाकी समय NXT में गुजारा था। आपको बता दें, रुसेव को तीन मौकों पर NXT चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल पाया लेकिन वह एक बार भी यह टाइटल नहीं जीत पाए।

इसके बाद मेन रोस्टर में रुसेव, शेमस को हराकर यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे और 146 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद उन्होंने WrestleMania 31 में जॉन सीना के हाथों अपना टाइटल गंवा दिया। आपको बता दें, रुसेव अपने WWE करियर में तीन बार के यूएस चैंपियन रह चुके हैं लेकिन इसके अलावा कंपनी में वह कोई और टाइटल नहीं जीत पाए।

Quick Links