2- ऐज WWE में तीनों वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पहले सुपरस्टार बन सकते हैं
ऐज अपने WWE करियर में 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और इस दौरान वह कई बार WWE चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। आपको बता दें, अगर ऐज, ट्राइबल चीफ को WrestleMania 37 में मैच के लिए चैलेंज करते हैं तो उनके पास इतिहास बनाने का मौका होगा।
जैसा कि हमने आपको बताया कि ऐज अपने करियर में WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं और अगर वह WrestleMania 37 में रोमन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो वह WWE में तीनों वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे।
1- ऐज WrestleMania में जीत के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप से बदल सकते हैं
ऐज को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहते हुए साल 2011 में रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था, हालांकि, वर्तमान समय में यह चैंपियनशिप WWE का हिस्सा नही हैं। अगर ऐज WrestleMania 37 में रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो वह इस टाइटल को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल से बदल सकते हैं।
संभव है कि यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ऐज SmackDown में अपने प्रोमो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की लैगेसी का जिक्र कर सकते हैं और इसके बाद वह यूनिवर्सल टाइटल को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल से बदलकर सभी को हैरान कर सकते हैं। यह एक लैजेंडरी मोमेंट होगा और इस चीज को करने के लिए ऐज सबसे बढ़िया दावेदार हैं।