इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शो अब समाप्त हो चुका है और इस शो के दौरान एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जॉन सीना (John Cena) के SummerSlam चैलेंज को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) ने रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देते हुए उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। आपको बता दें, थोड़ी झिझक के बाद रोमन ने बैलर का चैलेंज स्वीकार कर लिया।इस वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में बहुत बड़ा ट्विस्ट आ चुका है और फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि आगे क्या होने वाला है। देखा जाए तो रोमन रेंस के इस फ्यूड को जीतने की ज्यादा संभावना है लेकिन WWE इस दौरान फिन बैलर द्वारा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को हराकर सभी को चौंका सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि फिन बैलर द्वारा रोमन रेंस को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती है।5- WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना vs फिन बैलरPlease make it a triple threat match 🙏🙏🙏 #Smackdown #SummerSlam #FinnBalor #JohnCena #RomanReigns https://t.co/8c1Zmcpb94 pic.twitter.com/0ouVXfB5jZ— JonnyLeTran5 👑 (@JonnyLeTran5) July 24, 2021अफवाह है कि SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में जो कुछ भी हुआ, उस चीज ने रोमन रेंस vs जॉन सीना के मैच के होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर फिन बैलर SummerSlam 2021 के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, फिन बैलर और जॉन सीना के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।🤯 🤯 🤯@JohnCena wants Roman Reigns at SummerSlam!#WWERAW pic.twitter.com/nbXUVfw9jR— WWE on BT Sport (@btsportwwe) July 20, 2021WWE पहले ही "समर ऑफ सीना" की घोषणा कर चुकी है इसलिए यह बात तो पक्की है कि जॉन सीना SummerSlam 2021 के मेन इवेंट मैच का जरूर हिस्सा होंगे। हालांकि, फैंस रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच सिंगल्स मैच देखना चाहते हैं इसलिए अगर इस मैच को ट्रिपल थ्रेट मैच बनाया जाता है तो यह शायद कुछ फैंस को पसंद नहीं आएगा।