5 चीजें जो Thunderdome के जरिए WWE में पहली बार देखने को मिली 

रोमन रेंस और द मिज
रोमन रेंस और द मिज

4- बिना लाइव ऑडियंस के WWE Royal Rumble मैच

ऐज
ऐज

WWE Royal Rumble मैच काफी शानदार मैच होते हैं और इस मैच के दौरान सुपरस्टार्स हर 90 सेकेंड्स के बाद मैच में एंट्री करते हैं। सुपरस्टार्स को मैच में एंट्री करने पर उन्हें लाइव ऑडियंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है। हालांकि, इस साल हुए Royal Rumble मैच के दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थी।

आपको बता दें, यह WWE इतिहास में पहला ऐसा मौका था जब बिना लाइव ऑडियंस के Royal Rumble मैच का आयोजन कराया गया था। इस मैच में ऐज ने पहले स्थान पर एंट्री की थी और अंत में वह ऑर्टन को एलिमिनेट करते हुए अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विजेता बने थे।

3- रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक WWE इतिहास में टैग टीम चैंपियंस बनने वाले पहले पिता-पुत्र की जोड़ी बने

डॉमिनिक & रे मिस्टीरियो
डॉमिनिक & रे मिस्टीरियो

डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने WrestleMania BackLash में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के खिलाफ मैच में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया था। मैच से पहले हुए हमले की वजह से डॉमिनिक इस मैच के शुरूआत में कम्पीट नहीं कर पाए थे लेकिन मैच के अंतिम पलों में वह इस मैच में शामिल हो गए।

इसके बाद डॉमिनिक ने रूड को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। इस जीत के साथ ही रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक ने इतिहास रच दिया था और आपको बता दें, SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने के साथ ही रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक WWE इतिहास में टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले पहले पिता-पुत्र की जोड़ी बने।

Quick Links