4- WWE में सीएम पंक हील टर्न नहीं लेते
अगर जॉन सीना साल 2012 में हील टर्न लेते हैं तो कुछ महीनों के अंदर ही वह WWE चैंपियनशिप जीत जाते। इस वजह से सीएम पंक 434 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड नहीं बना पाते और वह काफी जल्दी जॉन सीना के हाथों अपना टाइटल हार जाते।
यही नहीं, सीना जैसे बड़े सुपरस्टार के हील टर्न लेने की वजह से सीएम पंक बेबीफेस सुपरस्टार ही बने रहते है। अगर सीएम पंक बेबीफेस सुपरस्टार रहते तो उन्हें शायद ही मैनेजर के रूप में पॉल हेमन का साथ मिलता। इसके बजाए हेमन, जॉन सीना के साथ आ जाते और nWo में वह युवा स्टार्स को हैंडल करते हुए दिखाई देते।
3- द रॉक के साथ जॉन सीना का रिमैच यादगार बन जाता
अगर जॉन सीना साल 2012 में हील टर्न लेते तो द रॉक के साथ उनका रिमैच और भी यादगार हो जाता। संभव था कि कंपनी Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान द रॉक को WWE चैंपियन बना देती और इसके बाद सीना एक हील सुपरस्टार के रूप में Royal Rumble मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन जाते।
इसके बाद जब सीना WrestleMania में द रॉक को हराकर अपना बदला लेते हुए और भी डोमिनेंट हील सुपरस्टार बन जाते तो कंपनी को नए बेबीफेस सुपरस्टार बनाने के लिए मजबूर होना पड़ता।