5 चीजें जो WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साल 2012 में हील टर्न लेने के बाद देखने को मिलती 

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

2- जॉन सीना WWE में द अंडरटेकर का WrestleMania स्ट्रीक तोड़ सकते थे

सीएम पंक और द रॉक से WWE चैंपियनशिप जीतने पर जॉन सीना को काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती। हालांकि, वह द अंडरटेकर को हराकर उनकी WrestleMania स्ट्रीक तोड़ देते तो उनके प्रति फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता।

आपको बता दें, डैडमैन की WrestleMania स्ट्रीक तोड़ने वाले सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर थे और इसके बाद वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे थे। ठीक इसी प्रकार, अगर लैसनर के बजाए सीना, फिनोम की WrestleMania स्ट्रीक तोड़ते तो वह WWE इतिहास के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन जाते।

1- जॉन सीना का फेस टर्न WWE इतिहास के यादगार लम्हों में से एक बन जाता

WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार के रूप में काम करने के बाद जॉन सीना जरूर अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए फेस टर्न ले लेते। कंपनी के सबसे बड़े विलन के रूप में लंबे समय तक काम करने के बाद सीना का फेस टर्न लेना WWE इतिहास के यादगार पलो में शुमार हो जाता।

यही नहीं, फैंस को भी अपने चहेते सुपरस्टार को लंबे समय बाद फेस टर्न लेते हुए देखने में काफी खुशी होती और इसके बाद सीना बेबीफेस के रूप में और भी लोकप्रिय हो जाते।

Quick Links