4- NXT ब्रांड को WWE Survivor Series 2020 का हिस्सा बनाया जाता
पिछले साल WWE सर्वाइवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली NXT इस साल पीपीवी का हिस्सा नही थी। आपको बता दें, परफॉर्मेंस सेंटर में कुछ कोरोना केस मिलने के बाद विंस मैकमैहन ने कोरोना फैलने से रोकने के लिए इस साल NXT को सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा न बनाने का फैसला किया।
अगर कोरोना महामारी न फैलती तो NXT लगातार दूसरे साल सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा रहती।
3- द अंडरटेकर का WWE में फेयरवेल दर्शकों के सामने होता
WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर ने दूसरे लैजेंड्स के बीच रिटायरमेंट लिया। हालांकि, इस दौरान एरीना में वर्चुअल फैंस मौजूद थे लेकिन लाइव ऑडियंस के सामने फिनोम को विदाई देना उनके आइकॉनिक करियर के साथ न्याय होता। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से WWE इस खास पल का आयोजन लाइव ऑडियंस के सामने नही कर सकती थी।
अगर कोरोना महामारी न फैली होती तो लाइव ऑडियंस के बीच फिनोम को रिटायर होते हुए देखना और भी इमोशनल होता। साथ ही, फैंस के जोरदार चैंट्स के बीच फिनोम का विदाई और भी स्पेशल हो जाती।