2- WWE में Raw Underground शायद कभी नहीं देखने को मिलता
कोरोना महामारी के दौरान WWE के पास कोई विकल्प न होने की वजह से कंपनी को चीजों को रोचक बनाने के लिए WWE अंडरग्राउंड का आयोजन कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। फैंस को WWE का यह नया कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया लेकिन हैरानी की बात यह है कि अचानक ही Raw अंडरग्राउंड को बंद करने का फैसला किया गया।
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की माने तो कोरोना को फैलने से रोकने के लिए WWE ने रॉ अंडरग्राउंड को बंद करने का फैसला किया।
1- द ओसी WWE में रेट्रीब्यूशन और हर्ट बिजनेस से मुकाबला कर रही होती
WWE ने कोरोना महामारी के दौरान अपने खर्च में कटौती करने के लिए ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन सहित कई दूसरे सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था और अगर कोरोना महामारी न फैलती तो शायद गैलोज और एंडरसन आज भी कंपनी का हिस्सा होते। साथ ही, ये दोनों सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर द ओसी के रूप में WWE में रेट्रीब्यूशन और द हर्ट बिजनेस जैसे खतरनाक टीम्स के साथ फ्यूड कर रहे होते।