#1 एडम पीयर्स पर हमला कर सकते हैं रोमन रेंस
कोरोना महामारी के बाद से ही एडम पियर्स RAW और Smackdown दोनों शो में अथोरिटी फिगर के रूप में दिखाई दे रहे है। हालांकि अभी तक कोई भी स्टार उनसे किसी भी तरह के फिउड में नजर नहीं आया है।
वहीं Smackdown में उन्होंने जे उसोज और केविन ओवेंस के बीच मैच बुक किया था। इस मैच को लेकर रोमन रेंस कुछ ख़ास खुश नजर नहीं आये थे। इस वजह से वो अब Smackdown शो के दौरान उन पर हमला कर सकते है।
Edited by मयंक मेहता