WWE का पूरा ध्यान इस महीने होने आयोजित होने वाले बैकलैश (Backlash) पीपीवी 2020 और NXT टेकओवर पर है। इन इवेंट के लिए कंपनी ने अभी तक अच्छा बिल्ड-अप किया है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी टीवी शो का आयोजन WWE परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है और कंपनी फैंस को अच्छे शो देने की पूरी कोशिश कर रही ताकि उनकी टीवी रेटिंग में कोई कमी न हो।ये भी पढ़ें-WWE से जुड़ी 6 अफवाहें जो गलत साबित हुईइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारें में बात करेंगे जो रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड में देखने को मिल सकती है।5- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज इस दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करें .@WWEApollo defends the #USTitle against an opponent of his choosing next Monday on #WWERaw! https://t.co/52PXNDhZ3S— WWE (@WWE) May 26, 2020रॉ ब्रांड के पिछले एपिसोड में अपोलो क्रूज (Apollo Crews) और एंड्राडे (Andrade) के बीच यूनाइटेड स्टेट (US) चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों ही रेसलर्स अच्छा प्रदर्शन किया था। अपोलो ने सभी फैंस को चौंकाते हुए यह मैच जीत लिया था और यह इनका WWE के मेन रोस्टर में पहला टाइटल है। रॉ के आने वाले एपिसोड में WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज खुद के द्वारा चुने हुए प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे और यह सुपरस्टार एंजल गार्जा हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बारे में 3 बैकस्टेज बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे4- नाया जैक्स चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में इंटरफेयर करेNEXT WEEK: It's Champion vs. Champion on #WWERaw! Are you Team @MsCharlotteWWE OR Team @WWEAsuka? pic.twitter.com/GwZckHCoHd— WWE (@WWEIndia) May 28, 2020रॉ के आने वाले एपिसोड में NXT चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और रॉ विमेंस चैंपियन असुका के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस मैच की घोषणा के बाद से ही सभी प्रो रेसलिंग फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि बहुत समय बाद इन दोनों विमेंस रेसलर्स के बीच कोई मैच देखने को मिलेगा। बैकलैश पीपीवी 2020 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और नाया जैक्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस वजह से WWE सुपरस्टार नाया खुद को ताकतवर दिखाने के लिए रॉ में होने वाले चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में दखल दे सकती है।ये भी पढ़ें-3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली