#) WWE TLC पीपीवी में रैंडी ऑर्टन द्वारा द फीन्ड को जिंदा जलाना
जॉन सीना ने WWE में अपना पिछला मुकाबला द फीन्ड के खिलाफ लड़ा था, लेकिन जितना समय वो WWE का हिस्सा नहीं रहे इस बीच द फीन्ड के साथ काफी कुछ हुआ। द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच बहुत ही जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिली और इस बीच TLC में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फायरफ्लाई इंफर्नो मैच भी देखने को मिला।
इस मैच के अंतिम पलों में द फीन्ड के बैक में आग लग गई थी, जिसके कारण रैंडी ऑर्टन ने यह मैच जीत लिया। हालांकि ऑर्टन इतने में नहीं रुके, उन्होंने सबसे पहले द फीन्ड को RKO दिया। इसके बाद रिंग में सभी के सामने रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को जिंदा जला दिया था। द फीन्ड के साथ ऐसा होगा इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी।
द फीन्ड ने जरूर में बाद में वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन से बदला लेना चाहा, लेकिन अंत में इस दुश्मनी में जीत रैंडी ऑर्टन की ही हुई।