#) WWE Thunderdome एरा की शुरुआत
कोरानावायरस के कारण WWE को बिना फैंस के ही अपने शो आयोजित कराने पड़े। इस बीच शुरुआत में WrestleMania समत कई पीपीवी और वीकली शो परफॉर्मेंस सेंटर में ही हुए। हालांकि इस बीच फैंस के बीच वो रुचि नहीं बन पा रही थी जैसे पहले हुई करता थी। WWE ने भी इसके लिए बड़ा कदम उठाया और ऐसा कुछ किया जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी।
WWE ने Thunderdome के अंदर अपने शो (Raw, SmackDown और पीपीवी) का आयोजन कराना शुरू किया। Thunderdome में विश्वभर के फैंस वर्चुअली लाइव WWE शो का हिस्सा बन पाए और यह प्रय़ास एकदम सफल हुआ। WWE ने SummerSlam 2020 के जरिए Thunderdome की शुरुआत हुई और Money in the Bank से पहले हुए SmackDown के एपिसोड में फैंस की वापसी के साथ इसका अंत हुआ।
हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन सीना ने Thunderdome के अंदर बिल्कुल भी परफॉर्म नहीं किया और अगर वो परफॉर्म करते तो देखना दिलचस्प रहता कि वो पहले जैसी छाप छोड़ पाते या नहीं।