#) द अंडरेटकर का WWE Survivor Series में रिटायर होना
WWE इतिहास के सबसे सफल और दिग्गज सुपरस्टार की बात जब भी होगी इसमें सबसे ऊपर नाम डैडमैन द अंडरटेकर का ही आएगा। WWE में शायद ही ऐसा कुछ हो जो उन्होंने हासिल नहीं किया, यहां तक कि WrestleMania में उनकी स्ट्रीक ऑलटाइम स्ट्रीक में से एक है।
हालांकि जैसा कहा जाता है एक शानदार करियर का अंत कभी न कभी होता ही है और डैडमैन को भी रिटायर तो होना ही था। द अंडरटेकर ने पिछले साल Survivor Series में आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट ली। WWE ने टेकर के लिए रिटायरमेंट सेरामनी का आयोजन किया और इसमें कई दिग्गज शामिल हुए।
WWE में द अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में लड़ा था, जिसमें उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराया था। सीना ने कभी नहीं सोचा होगा कि जब WWE में वापसी होगी तबतक डैडमैन रिटायर हो चुके होंगे।
Edited by मयंक मेहता