जॉन सीना (John Cena) ने WWE में अपना आखिरी मैच पिछले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में द फीन्ड (The Fiend) के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद वो लगभग डेढ़ साल WWE से दूर रहे और हाल ही में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी के मेन इवेंट में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की।WWE में वापसी के साथ ही जॉन सीना ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को कंफ्रंट किया और साथ ही में Raw के एपिसोड में उन्हें SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया।"WHAT am I here for? The Universal Championship. WHEN? About five weeks from now at @SummerSlam."@JohnCena delivers a HUGE announcement on #WWERaw. pic.twitter.com/TQOXjFq5p8— WWE (@WWE) July 20, 2021हालांकि SummerSlam में अगर सीना लड़ते हैं, तो बहुत लंबे समय बाद यह उनका पहला मुकाबला होगा। जितना समय जॉन सीना WWE से दूर रहे हैं, इस दौरान चीजें काफी ज्यादा बदल गई है और काफी कुछ अलग WWE में देखने को मिला।रोमन रेंस का WWE में हील बनकर वापस आना भी इसमें शामिल रहा और अबतक उनका दबदबा पूरे WWE में देखने को मिल रहा है। यहां तक कि बड़े से बड़ा सुपरस्टार भी उनके आगे नहीं टिक पा रहा है। हालांकि इसके अलावा भी कई जबरदस्त चीजें पिछले साल अप्रैल से अभी तक WWE में देखने को मिली हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसी ही चीजों के ऊपर नजर डालने वाले हैं:#) WWE द्वारा एक साथ कई सुपरस्टार्स को निकाल देना View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)पिछले कुछ समय में जिस चीज को लेकर WWE की सबसे ज्यादा आलोचना हुई है, वो है सुपरस्टार्स को निकालना। WWE ने पिछले साल अप्रैल में एक साथ कई सुपरस्टार्स को निकाला और यह सफर इस साल भी जारी रहा। यहां तक कि इस साल अप्रैल से लेकर अभी तक कई दिग्गज WWE सुपरस्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, सिंह ब्रदर्स, लाना, मर्फी, एलिस्टर ब्लैक, रुसेव, एंड्राडे, जैक राइडर, चेल्सी ग्रीन, एरिक रोवन, बो डैलस, कर्ट हॉकिंस, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज, कविता देवी, पेयटन रॉयस, बिली के, रूबी रायट समेत कई फेमस सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।WWE में जॉन सीना ने जब अपना आखिरी मैच लड़ा था, तो यह सब सुपरस्टार्स कंपनी का हिस्सा थे, लेकिन अब जब वो वापस आए हैं तो यह WWE से निकाले जा चुके हैं। इसमें कई सुपरस्टार्स के खिलाफ जॉन सीना के मैच हुए हैं और काफी सुपरस्टार्स के साथ भविष्य में वो लड़ भी सकते थे। हालांकि अभी के लिए तो ऐसा होना बिल्कुल भी संभव नहीं है।