5 चीजें जो रोमन रेंस के WrestleMania 33 में द अंडरटेकर को हराकर हील टर्न लेने के बाद WWE में देखने को मिल सकती थी

रोमन रेंस vs द अंडरटेकर
रोमन रेंस vs द अंडरटेकर

4- रोमन रेंस WWE के बेबीफेस स्टार बन जाते

रोमन रेंस
रोमन रेंस

साल 2014 के बाद यह चीज साफ हो गई थी कि WWE जॉन सीना के बाद रोमन रेंस को कंपनी का अगला फेस सुपरस्टार बनाना चाहती थी। हालांकि, WWE ने द बिग डॉग की जिस तरह बुकिंग की, यह चीज फैंस को बिलकुल भी पसंद नही आई थी।

यही वजह है कि Royal Rumble 2015 में रोमन को काफी बू किया गया था। अगर रोमन रेंस WrestleMania 33 के बाद हील टर्न ले लेते तो इस दौरान खुद को नए पर्सानिलिटी और नए कैरेक्टर में ढालने के बाद उनके लिए कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनने का काम आसान हो जाता।

3- रोमन रेंस के हील टर्न से ब्रॉन स्ट्रोमैन को फायदा होता

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन

WrestleMania 33 के बाद रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड की शुरुआत की थी और इस फ्यूड के जरिए WWE चाहती थी कि फैंस रोमन को चीयर करना शुरू कर दे। हालांकि, फैंस को स्ट्रोमैन का खतरनाक अंदाज पसंद आया और वो रोमन के बजाए स्ट्रोमैन को चीयर करने लगे।

अगर द बिग डॉग उस वक्त हील टर्न लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड की शुरुआत करते तो इससे स्ट्रोमैन को एक बेबीफेस के रूप में काफी फायदा होता और उस वक्त वह कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन सकते थे।

Quick Links