देखा जाए तो WWE की तुलना किसी ने नहीं कि जा सकती है, जब से यह अस्तिव में आई है तब से यह पूरे विश्व में सबसे बड़ी प्रो-रैसलिंग कंपनी के रुप है। WWE की विरासत की बात करें तो उसकी भी बराबरी नहीं की जा सकती है, हालांकि WWE अभी भी पूरी तरह परफेक्ट होने से दूर है। पिछले कई सालों से कंपनी अपने टॉप स्तर पर है और यह अभी भी इसी स्पीड में आगे बढ़ रही है। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में इम्पैक्ट रैसलिंग शायद इसका प्रतिद्वंद्वी हो सकता है, यह शायद कुछ चीजें सही तरीके से करती है, जिस तरह से WWE कभी ऐसा करता है। यहां पर हमने 5 ऐसी चीजें ली है जो बताती है कि इम्पैक्ट रैसलिंग, WWE से बेहतर करती है।
कंटेंट का ओवरलोड नहीं
WWE में तीन घंटे रॉ का शो, दो घंटे स्मैकडाउन लाइव, एक घंटे तीस मिनट का 205 लाइव, 30 मिनट का टाकिंग स्मैक, एक घंटे का टोटल डिवाज और NXT के लिए एक घंटा और इसके अलावा कई ऐसी स्पेशल नेटवर्क है जिनका हमने जिक्र नहीं किया है और एक महीनें में दो पे-पर-व्यू देखने को मिलता है। इतना सारा कंटेंट WWE पर एक हफ्ते में आता है और अगर आप WWE के फैन है तो आपको इनमें से कुछ भी मिस करने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा दूसरी ओर इंपैक्ट रैसलिंग WWE से ज्यादा मज़ेदार है, जो फैंस को आसानी से साथ रखता है और जिसे फैंस आसानी से पचा लेते है। हमें लगता है कि जब शो पर आउटपुट सीमित होता है तो शो की गुणवत्ता नियंत्रण करना बहुत आसान है, और साथ ही इंपैक्ट रैसलिंग के फैंस को इन सारी जरुरी चीजों के लिए एक हफ्ते का समय लेने की जरुरत नहीं है। एक्स-डिवीजन बनाम द क्रूज़रवेट जैफ जैरेट इंपैक्ट रैसलिंग में एक्स-गेम पर आधारित एक्स- डिवीजन का आइडिया लेकर आए थे जो कि समय के साथ बहुत पॉपुलर हुआ और साथ ही यह कोई ऐसा डिवीजन नहीं था जिसे किसी भी रुप में वज़न की सीमा निर्धारित नहीं थी। यह एक ऐसा डिवीजन था जिसमें कोई लिमिट नहीं थी। एक्स-डिवीजन ने रैसलिंग की कार्य-शैली को बदल दिया, और यह WCW में क्रूज़रवेट के साथ एक पागलपन की तरह आगे बढ़ रहा था। हैवीवेट डिवीजन के टॉप स्टार इस समय WWE में है जैसे एजे स्टाइल्स और समोआ जो, जो इस डिवीजन के लैजेंडरी डिवीजन का हिस्सा हुआ करते थे, और आज भी एक्स डिवीजन ने इंपैक्ट रैसलिंग को कुछ ऐसा दिया है जो इसकी एक यूनिक पहचान बताता है। दूसरी और WWE नेटवर्क पर क्रूजरवेट क्लासिक सफल था, लेकिन 205 लाइव शो बिल्कुल बेकार शो था। बड़े अवसर देना पिछले कई सालों से रॉ पर हफ्ते दर हफ्ते 30 मिनट का लंबा प्रोमो चलता आ रहा है, जिसमें कई लीडिंग सैगमेंट के साथ टाइटल में बदलाव होता है। दूसरी और इंपैक्ट रैसलिंग प्रोडक्ट को ताजा करने क लिए नए नए मौके देती है। हार्डी बॉयज़ के साथ ऐसा ही हुआ। द TNA ग्रांड चैंपियनशिप और या फिर हाल के ताजा विवाद जोश मैथ्यूज और जेरेमी बोराश के बीच के बाद हम कह सकते हैं कि TNA व्यवधान' में विश्वास करता है। कम प्रतिबंध हाल ही में हमने इंपैक्ट रैसलिंग के प्ले-बाय-प्ले अनाउंसर जोश मैथ्यूज का इंटरव्यू किया और उन्होंने इस प्रमोशन की आजादी के बारे में बताया कि वह WWE के मुकाबले इसका कितना आनंद लेते हैं। पीजी एरा में WWE इसको लेकर बहुत सावधान था, जिसके बाद कई सैगमेंट को सेंसर करने के बाद कई खतरनाक मूव को बैन कर दिया गया। इंपैक्ट रैसलिंग में टैलेंट अपनी प्रतिभा के अनुरुप काम नहीं करते है तो WWE की अपेक्षा इसमें बहुत ही कम प्रतिबंध है। TNA में अपने शुरुआत के दिनों में एरिक यंग पाइलड्राईवर के रुप में जाने जाते थे, लेकिन इसके बाद वह TNA के नए फिनिशप के रुप में सामने आए। रोचक क्राउड हालांकि इंपैक्ट रैसलिंग पर लाइव फैंस की उपस्थिति WWE की अपेक्षा दिखने वाले फैंस का केवल एक अंश है, लेकिन वह इस प्रोडक्ट के प्रति इस तरह समर्पित हैं जैसे वे इसके बारे में ध्यान रखते हैं। WWE का क्राउड बहुत बड़ा होता है , कभी वह बहुत तेज तो कभी गुनगुना, कभी शांत होता है, लेकिन इंपैक्ट रैसलिंग में बहुत कम बार ही ऐसा होता है कि जब फैंस शो पर कभी 'क्या' और 'बोरिंग' चैंट करने की कोशिश करें। लेखक:रिजु दासगुप्ता अनुवादक: अंकित कुमार