पिछले कई सालों से रॉ पर हफ्ते दर हफ्ते 30 मिनट का लंबा प्रोमो चलता आ रहा है, जिसमें कई लीडिंग सैगमेंट के साथ टाइटल में बदलाव होता है। दूसरी और इंपैक्ट रैसलिंग प्रोडक्ट को ताजा करने क लिए नए नए मौके देती है। हार्डी बॉयज़ के साथ ऐसा ही हुआ। द TNA ग्रांड चैंपियनशिप और या फिर हाल के ताजा विवाद जोश मैथ्यूज और जेरेमी बोराश के बीच के बाद हम कह सकते हैं कि TNA व्यवधान' में विश्वास करता है।
Edited by Staff Editor