हाल ही में हमने इंपैक्ट रैसलिंग के प्ले-बाय-प्ले अनाउंसर जोश मैथ्यूज का इंटरव्यू किया और उन्होंने इस प्रमोशन की आजादी के बारे में बताया कि वह WWE के मुकाबले इसका कितना आनंद लेते हैं। पीजी एरा में WWE इसको लेकर बहुत सावधान था, जिसके बाद कई सैगमेंट को सेंसर करने के बाद कई खतरनाक मूव को बैन कर दिया गया। इंपैक्ट रैसलिंग में टैलेंट अपनी प्रतिभा के अनुरुप काम नहीं करते है तो WWE की अपेक्षा इसमें बहुत ही कम प्रतिबंध है। TNA में अपने शुरुआत के दिनों में एरिक यंग पाइलड्राईवर के रुप में जाने जाते थे, लेकिन इसके बाद वह TNA के नए फिनिशप के रुप में सामने आए।
Edited by Staff Editor