हालांकि इंपैक्ट रैसलिंग पर लाइव फैंस की उपस्थिति WWE की अपेक्षा दिखने वाले फैंस का केवल एक अंश है, लेकिन वह इस प्रोडक्ट के प्रति इस तरह समर्पित हैं जैसे वे इसके बारे में ध्यान रखते हैं। WWE का क्राउड बहुत बड़ा होता है , कभी वह बहुत तेज तो कभी गुनगुना, कभी शांत होता है, लेकिन इंपैक्ट रैसलिंग में बहुत कम बार ही ऐसा होता है कि जब फैंस शो पर कभी 'क्या' और 'बोरिंग' चैंट करने की कोशिश करें। लेखक:रिजु दासगुप्ता अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor