ब्रांड स्पलिट के बाद से स्मैकडाउन लाइव में हर किसी को मौके मिलते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण 3MB के पूर्व सदस्य जिंदर महल हैं। द महाराजा बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैम्पियन बने। जिंदर महल WWE में पहली बार मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। हालांकि उन्हें इसके लिए बहुत सी चीजें बदलनी होगी, ताकि उन्हें लंबे समय के लिए बड़े स्टार का दर्जा मिलता रहें।
1- इनरिंग स्टाइल
जिंदर महल कई सालों से लोअर कार्ड में ही नज़र आ रहे हैं। उस समय के दौरान वो एक कॉमेडिक हील है, जिसकी वजह से उनका कोई वर्चस्व नज़र नहीं आता था ।
2- एंटी अमेरिकन गिमिक
एंटी अमेरिकन गिमिक एक ऐसा किरदार है, जिसे प्रो रैसलिंग में काफी देखा जाता था, कम्यूनिस्ट रूस से लेकर इराक़ी जनरल तक हीट के लिए हील बड़ा किरदार हो जाता है। हालांकि यह किरदार एंटी अमेरिकन गिमिक मेन इवेंट स्टार्स के लिए ज्यादा समय के लिए नहीं चलता। इस गिमिक को ज्यादा समय के लिए खींचा नहीं जा सकता और अगर जिंदर महल को मेन इवेंट स्टार बने रहना है, तो उन्हें इस किरदार में बदलाव होना चाहिए। उनको मिल रहे पुश के लिए यह किरदार जरूरी था, लेकिन अब वो टॉप पर पहुँच गए है, तो उन्हें इसके ऊपर ध्यान देना चाहिए। उन्हें अपने किरदार को एंटी अमेरिकन से हटकर फैंस के टॉप स्टार बनाना होगा।
3- इनरिंग पोज़
निश्चित ही यह एक छोटी सी चीज़ है, लेकिन इसका अलग ही महत्व है। एक हाथ ऊपर करना बिग शो के हील टर्न से ज्यादा बार हो चुका है। महल को अब कुछ अलग और यादगार के साथ आना होगा, जो उनके किरदार को सूट करें। अभी उनका पोज़ वैनिला जैसा है, कुछ अलग करने से जिंदर महल को मेन इवेंट स्टार वाला केंद्र मिलेगा और यह कुछ ऐसा होना चाहिए जैसा स्मैकडाउन लाइव के किसी और दूसरे स्टार का ना हो।
4- उनके किरदार की कहानी
उन्हें अपने किरदार में पूरी तरह से बदलने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें उसे थोड़ा बेहतर करना होगा। वो इस समय एक ऐसे इंडियन मैन की झलक दिखा रहे हैं, जोकि यूएस से नफरत करता हो। वो ऐसा किरदार क्यों दिखा रहे हैं, जोकि यूएस से नफरत करते हो या फिर खुद को विलन दिखाना चाहते हो? उन्हें किरदार में इस तरह बदलाव लाना होगा, जिससे वो WWE यूनिवर्स से जुड़ पाए, जिससे फैंस उन्हें आसानी से मेन इवेंट स्टार के तौर पर जोड़ सकें।
5- उनका प्रोमो वर्क
उनका प्रोमो वर्क बिल्कुल भी मेन इवेंट स्टार के तौर पर दिखाई नहीं दे रहा। टॉप ऑफ द कार्ड स्टार्स को अपनी कहानी को अच्छे से सम्झना होगा, जिससे उनकी फिउड फैंस को समझ आ सकें। महल को अपना माइक वर्क सुधारना होगा, अगर उन्हें टॉप कार्ड पर रहना है तो। अभी उन्हें अच्छे से पॉलिश नहीं हुए हैं। एक मेन इवेंट स्टार के तौर पर उन्हें इस बात पर ध्यान देना होगा। अपने प्रोमो में जान डालने से जिंदर महल थोड़ा और शानदार लगेंगे और अच्छे से अपनी कहानी समझा पाएंगे।