3- इनरिंग पोज़
निश्चित ही यह एक छोटी सी चीज़ है, लेकिन इसका अलग ही महत्व है। एक हाथ ऊपर करना बिग शो के हील टर्न से ज्यादा बार हो चुका है। महल को अब कुछ अलग और यादगार के साथ आना होगा, जो उनके किरदार को सूट करें। अभी उनका पोज़ वैनिला जैसा है, कुछ अलग करने से जिंदर महल को मेन इवेंट स्टार वाला केंद्र मिलेगा और यह कुछ ऐसा होना चाहिए जैसा स्मैकडाउन लाइव के किसी और दूसरे स्टार का ना हो।
Edited by Staff Editor