5 चीज़ें जो जिंदर महल को मनी इन द बैंक में दिखानी होगी

k3sv6i3-1497470535-800

जिंदर महल शायद WWE के आल टाइम टॉप 30 चैंपियंस में भी न आते हों - लेकिन उनके पास एक सफल हील चैंपियन बनने का अच्छा मौका है। महल को चैंपियनशिप जीते कुछ ही हफ्ते हुए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक वह चैंपियन वाली बात नहीं दिखाई है। WWE के पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक में उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना है। यह इवेंट सेंट लुइस में होगा जो वाइपर का होमटाउन भी है और अपने दर्शकों के सामने रैंडी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। आइये नज़र डालते हैं उन 5 चीज़ों पर जो MITB 2017 में जिंदर महल को दर्शानी होंगी।


स्वतंत्रता

पिछले कुछ हफ़्तों में सिंह ब्रदर्स ने जिंदर के साथी के रूप में अच्छा काम किया है। लेकिन हमें जिंदर को अब चैंपियन बनने के लिए विश्वसनीयता दिखानी होगी। जिंदर पर पहले से ही खुद को साबित करने को लेकर काफी दबाव है। अगर वे टाइटल को रिटेन करते हैं, तो महल को यह मुकाबला क्लीन तरीके से ऑर्टन की गलतियों का फायदा उठाकर जीतना होगा। उन्हें

मेन इवेंट की मानसिकता

bbqeqnl-1497470596-800

बैकलैश का मेन इवेंट ठीक-ठाक रहा था, लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि जिंदर एक मेन इवेंट के खिलाड़ी हैं। महल को अपनी एंट्रेंस से लेकर रिंग तक थोड़ा ज्यादा स्टाइल और एटीट्यूड के साथ खुद को दर्शना होगा। महल का पोटेंनशियल काफी अधिक है, लेकिन उन्हें एक विदेशी हील रैसलर के रूप में ही देखा जाता है। जिंदर को रिंग में में अपने मूव्स से फैंस का विश्वास जीतना होगा और इसके लिए जरुरी है कि रैंडी और वे मैच की रिहर्सल अच्छी तरह से करें।

नया फिनिशिंग मूव

akbv7cu-1497470671-800

जिंदर महल का मौजूदा फिनिशिंग मूव तगड़ा नहीं है। उनकी ताकत और मजबूत कद काठी को देखते हुए पावरबॉम्ब का वेरिएशन उनके लिए बेहतर फिनिशिंग मूव हो सकता है। उन्हें अपने गेम में थोड़ी विविधता भी दिखानी होगी। अगर वे एक अच्छा फिनिशिंग मूव अपने गेम में लाने में सफल होते हैं, तो यह उन्हें काफी आगे ले जा सकता है। वे अपने विरोधी रैसलर के किसी एक बॉडी पार्ट पर अटैक करने का गीमिक भी शुरू कर सकते हैं।

स्टोरीटेलिंग

h1v6pmw-1497470741-800

इस फिउड की स्टोरी यह है कि जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती और अब वाइपर को उनका बेल्ट वापस चाहिए। यह एक मेन इवेंट की स्टोरी कहीं से नहीं लगती और फैंस को बिलकुल भी आकर्षित नहीं करती। अगर दोनों के बीच राइवलरी बनाकर (भारत का एंगल लाकर) फिउड को रीयलिस्टिक बनाया जाए, तो इस फिउड के लिए और भी ज्यादा लोग आकर्षित होंगे और इसे देखने में भी मज़ा आएगा।

जुनून

bti0l6f-1497470808-800

जब भी जिंदर महल रिंग में दिखाई देते हैं, उनके मूव्स काफी नेचुरल नहीं लगते हैं। उन्हें चाहिए कि वे रिंग में अपनी लिमिट्स को पुश करें और रैंडी की जमकर धुनाई करें। महल को यह भी दर्शना होगा कि वे हार्डकोर फाइट कर सकते हैं। उन्हें रिंग के अंदर जुनून दिखाना होगा, जिससे कि फैंस को लगे कि वे WWE चैंपियनशिप को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्हें अपने सामने रैंडी ऑर्टन को भी कमज़ोर साबित करना होगा ताकी सब कहें कि महल चैंपियन बनना डिज़र्व करते हैं। लेखक : हैरी केटल, अनुवादक : मनु मिश्रा