भविष्य के स्टार के साथ टैग टाइटल जीतना
WWE के रोस्टर में जब भी आप किसी अनुभवी को देखते हैं, तो अगर आप उनके टैग टीम टाइटल की तरफ नोटिस करेंगे कि उन्होंने अपने करियर के कई पड़ाव ऐसे देखें हैं, जहां उन्हें साथ के सहयोगियों (चैंपियंस) का भी सामना करना पड़ता था। सीना ने दो अवसरों पर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की है एक बतिस्ता और दूसरा शॉन माइकल्स। वहीं उन्होंने दो अवसरों पर द मिज़ और डेविड ओटुंगा को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीता था। डिफंक्शनल टैग टीम चैंपियन के साथ लगभग हमेशा ऐसा ही मामला सामने आता है। दो या तो टाइटल हार जाते हैं वरना एक दूसरे के खिलाफ लड़ते रहते हैं। टाइटल के चारों विजेता उस स्टोरीलाइन का पार्ट थे। जहां दो लोग टाइटल हार गए और आखिरी में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे। बहरहाल जॉन सीना भी इन टाइटल को जीत सकते हैं जैसे कि हल्क होगन ने 2002 में जीता था, जिसने कई युवाओं का टेलेंट बढ़ाया और भविष्य के स्टार के रूप में वैधता दिलवाई।