रैसलमेनिया मेन-इवेंट
एक समय ऐसा था , जब जॉन सीना का मेन-इवेंटिंग रैसलमेनिया फैंस के लिए काफी बोरिंग था, फैंस को कोई और चाहिए था। “Big Match John” ने 2006 और 2013 के बीच 5 बार रैसलमेनिया को हैडलाइन किया, जिसमें उन्होंने रैसलमेनिया के बैक-टू-बैक में ट्रिपल एच, शॉन माइकल, द मिज़ और द रॉक का सामना करना पड़ा और जीत हासिल की। लेकिन, अप्रैल में होने जा रही रैसलमेनिया 34 के समय, सीना को 5 साल हो जाएंगे, जब वो आखिरी बार "द शो ऑफ शो" के मेन इवेंट में नजर आए थे। ये बहुत ही लंबा समय हो गया। वो भी उस जैसे इंसान के लिए जो कंपनी में 15 साल से फेस रहा है। अब आपको ये सोचना होगा कि जॉन अपने करियर के अंत में रैसलमेनिया का मेन इवेंट जीतेंगे, या रोमन रेंस के खिलाफ नो मर्सी के रीमैच में दोबारा मैच लड़ेंगे, या फिर उनका रिटायरमेंट मैच होगा अंडरटेकर के खिलाफ।