ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराना
जॉन सीना पिछले दो सालों से रोमन रेंस, ब्रे वायट, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और अल्बर्टो डैल रियो से हार रहे हैं। जिसने लोगों को ये सोचने पर आपत्ति में डाल दिया है कि वो पार्ट-टाइमर हैं या ऑल-टाउमर। जबकि "द फ्रेंचाइजी प्लेयर" के पास लॉकर में बहुत सारी हाई-प्रोफाइल जीत रखी हैं, वर्तमान और भविष्य के मेन-इवेंटर्स की एक लिस्ट है, जिससे 16 बार रहे वर्ल्ड चैंपियन को अपने करियर में फायदा हो सकता है। लिस्ट के टॉप में शामिल ब्रॉन स्ट्रोमैन, जिन्होंने 18 महीनों से मंडे नाइट रॉ में सबको अपने रास्ते से हटाया है। चाहे कुछ भी वजह हो, उनके पे-पर-व्यू सिंगल्स की जीत हमेशा रेंस के खिलाफ रही है।
Edited by Staff Editor