अंडरटेकर का सामना
जॉन सीना और अंडरटेकर दोनों ही WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। इन दोनों के बीच कभी भी रैसलमेनिया में कोई मैच नहीं हुआ है। WWE हाल ही के कुछ सालोंं से बेबीफेस vs बेबीफेस मैच को अंदेखा कर रहा है। खासतौर पर रैसलमेनिया में, ये कोई चौकने वाली बात नहीं है कि हम अभी निश्चित रूप से कंपनी के दो दिग्गज सुपरस्टार्स को बड़ी स्टेज पर आमने सामने देखना चाहेंगे। अगर कभी ऐसा समय आया, जहां करना हो, तो जरूर वो रैसलमेनिया 34 में हो सकता है। ये आखिरी मौका है जब हमें मैच देखने का मौका मिलेगा। बहुत कम उम्मीद है कि हम रिंग के अंदर "द फीनोम" को देख पाएंगे। अफवाह फैली थी कि टेकर रैसलमेनिया 33 में जॉन के खिलाफ लड़ना चाहते थे, लेकिन उनका ये WWE का फाइनल मैच हो सकता था। वहीं विंस मैकमेहन ने फैसला किया कि उन्हें मेन इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना है। लेखक-डेनीहार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया