#3 रोमन रेंस को एलिमिनेट करना

21 अगस्त 2017 को रॉ के एक एपिसोड पर, जॉन सीना एक फ्री एजेंट बनकर रॉ ब्रांड पर लौटे और रोमन रेन्स पर निशाना साधा, जो सीना के रॉ पर आने की वजह थी। इन दोनों के दुश्मनी को अगस्त 28, 2017 के रॉ पर इन दोनों के बीच हुए बहुचर्चित प्रोमो के लिए याद किया जाता है। सीना ने यहां रेन्स की खूब बेइज्जती की थी जो 2017 के सबसे चर्चित शूट प्रोमो में से एक था। इन दोनों के बीच हुए मैच में, सीना ने रेन्स को चार AA दिए लेकिन यह" बिग डॉग "को पराजित करने के लिए पर्याप्त नहीं था। रेन्स ने एक सुपरमैन पंच और स्पीयर मारकर सीना को हराया। मैच के बाद सीना ने रेन्स का हाथ उठाकर उन्हें प्रोत्साहन दिया। इस साल के रॉयल रंबल मैच में रोमन रेन्स हिस्सा लेने वाले हैं। वह इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं बावजूद इसके कि फैन्स उनकी जीत पर नाखुश होंगे ठीक 2015 के रॉयल रंबल मैच की तरह। सीना रेन्स को एलिमिनेट करने के लिए बेस्ट व्यक्ति हैं। इससे उन्हें रैन्स के खिलाफ नो मर्सी में मिले हार का बदला मिल जाएगा।