#2 अंडरटेकर को एलिमिनेट करना

कुछ अफवाहें यह संकेत दे रही हैं कि अंडरटेकर अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं और जब वह रॉ के 25वीं सालगिरह पर दिखकर अपने अगले मैच की नींव रखेंगे। अफवाहों की माने तो अंडरटेकर बढ़िया कंडीशन में दिख रहे हैं। जॉन सीना एकमात्र ऐसा बड़ा नाम है जिसने रैसलमेनिया में अंडरटेकर का सामना नहीं किया है। इन दोनों के बीच एक मैच के बारे में कई बार खबरें आई हैं। सूत्रों ने कहा है कि यह दोनों रैसलमैनिया 32 में एक-दूसरे का सामना करने वाले थे, लेकिन सीना को कंधे में चोट लगने की वजह से यह मैच संभव नहीं हो पाया। द डेड मैन ने आखिकार रैसलमैनिया 32 में एक हैल इन आ सेल मैच में शेन मैकमैहन का सामना किया। इन दो दिग्गजों के बीच के मैच-अप की नींव रॉ की 25 वीं वर्षगांठ पर रखी जा सकती है जहां अंडरटेकर लोटेंगे। अंडरटेकर अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करने ही वाले होंगे लेकिन सीना रिंग पर आकर उनसे लड़ने की चुनौती देंगे। हालांकि, "डेड मैन" इस प्रस्ताव को ठूकराकर रॉयल रंबल में अपनी भागीदारी की घोषणा कर सकते हैं। रॉयल रंबल मैच में सीना अंडरटेकर को जल्द एलिमिनेट कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर सकते हैं, ठीक जैसे रेन्स ने 2017 के रंबल मैच में किया था। अंडरटेकर अगले रात रॉ पर सीना पर हमला कर सकते हैं जो इन दोनों के बीच मेनिया में मैच पर मोहर लगाएगा।