#1 रॉयल रंबल मैच में जीत

जॉन सीना बड़े इवेंट में जीतने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2008 में चोट के बाद वापसी करते हुए 30वें नंबर पर आकर ट्रिपल एच को एलिमिनेट कर यह मुकाबला जीता था। 2013 में रायबैक को एलिमिनेट कर के सीना ने दूसरी बार राॅयल रंबल मैच जीता था। सट्टेबाजी साइट्स के हिसाब से सीना रंबल जीतने के सबसे बड़े दावेदार है। यह उन्हें इतिहास को दोहराने का एक और मौका देगी जब वह 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप के रिक फ्लेयर के साथ अपने रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रयास करेंगे। सीना और न स्टाइल्स के बीच 2017 के रॉयल रंबल में हुआ बहुत अच्छा था और इसे 'मैच आॅफ द ईयर ' भी कहा गया। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर इन दोनों के बीच एक और मैच को फैन्स जरूर सराहेगी। सीना और स्टाइल्स के बीच बढ़िया तालमेल है और इन दोनों के बीच के मुकाबले हमेशा मजेदार होते हैं। रंबल जीतने पर सीना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चुनौती दें सकते हैं जहां उन्हें लैसनर, स्ट्रोमैन या कैन में किसी एक का सामना करना पड़ सकता है। रैसलमेनिया की मैन इवेंन्ट में सीना बनाम स्ट्रोमैन से WWE बहुत पैसे छाप सकती है और इस मैच को बहुत सालों तक याद रखा जाएगा। लेखक - जेम्स ओजुओक , अनुवादक - संजय दत्ता