#2 जायंट ज़ंजीर को द ग्रेट खली ने ट्रेन किया है
Ad
Ad
भारत से गए WWE रेसलर्स को द ग्रेट खली ने ट्रेनिंग दी है। WWE हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली ने जब कंपनी में डेब्यू किया था तो उस समय वो एक बड़ा नाम और कई लोगों के आदर्श बन गए थे। इसके बाद इन्होंने अगले कुछ सालों तक चैंपियनशिप, मजाकिया पलों और बेहतरीन सेग्मेंट्स में हिस्सा लिया।
रिंग से दूरी बनाने के बाद ये भारत आ गए और यहीं पर ज़ंजीर को खली से ट्रेनिंग मिली। इस ट्रेनिंग ने इन्हें शुरूआती मुकाबले और प्रदर्शन के लिए तैयार कर दिया था और उसके बाद WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में इन्हें आगे की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये भारत का नाम WWE में रौशन करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं।
Edited by Mayank Mehta