WrestleMania 37 के बाद WWE ने कई महत्वपूर्ण और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में हाल ही में WWE Raw में अदनान विर्क (Adnan Virk) के रूप में एक नए कमेंटेटर की एंट्री हुई है।कोरी ग्रेव्स WWE Raw में थे, जबकि समोआ जो को WWE ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद अदनान विर्क WWE Raw में बतौर कमेंटेटर शामिल हुए। फिलहाल अदनान विर्क से WWE यूनिवर्स पूरी तरह परिचित नहीं हैं।यह भी पढ़ें: WWE को मिला दूसरा रोमन रेंस, 43 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाचलिए जानते हैं WWE कमेंटेटर अदनान विर्क के बारे में महत्वपूर्ण 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए। #5. अदनान विर्क भी एक रेसलिंग फैन हैं। Thank you @WWE for the opportunity of a lifetime. Elated, ecstatic and excited.See you tonight https://t.co/c0WOelNQHK— Adnan Virk (@adnansvirk) April 12, 2021WrestleMania 37 के बाद अदनान विर्क ने Raw में एक प्ले-बाय-प्ले कमेंटेटर के रूप में अपनी शुरुआत की। लेकिन Raw में कमेंटेटर बनने से बहुत पहले से ही, विर्क WWE यूनिवर्स का हिस्सा रहे हैं।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का बड़ा खुलासा, बताया WWE को किस सुपरस्टार को निकाल देना चाहिएजैसा कि खुद विर्क ने कहा वह बचपन में WWE रेसलर्स जैसे ब्रेट हार्ट और रिक फ्लेयर के फैन थे। बड़े होने के साथ ही अदनान विर्क ने WWE को करीब से फॉलो किया और अपने पसंदीदा रेसलर्स को हमेशा समर्थन किया, जो अब हॉल ऑफ़ फ़ेमर्स हैं। विर्क ने कहा:मैं प्रमुख स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी WWE के साथ अपने नए रोल में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं बचपन से ही ब्रेट हार्ट और रिक फ्लेयर जैसे हॉल ऑफ फेमर्स का फैन रहा हूं। मुझे बहुत खुशी है कि ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, शार्लेट फ्लेयर जैसे बड़े रेसलर्स को करीब से देखने का मौका मिलेगा।WWE के बारे में अदनान विर्क को बचपन से ही बहुत जानकारी है, जो उनके काम को और आसान बनाएगा। 😲 https://t.co/luWl0Z3GXR— Adnan Virk (@adnansvirk) April 28, 2021यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज किया WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं