WWE में इस समय कई भारतीय रेसलर्स अपना नाम और अपने काम से देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं। इसमें से दिलशेर शैंकी (Dilsher Shanky) और रिंकू राजपूत (Rinku Rajput) तो हम सबको रॉ (Raw) में देखने को मिलते हैं लेकिन इन दोनों के अलावा भी कई रेसलर्स हैं जो भारत का नाम रौशन कर रहे हैं।इनमें जीत रामा, गुरु राज शामिल हैं और गुरु राज तो पहले भारतीय हाई फ्लायर हैं। हाल में इसमें एक और नाम जुड़ गया है और वो है संजना जॉर्ज का जो भारत से WWE में जाने वाली दूसरी महिला रेसलर हैं। वो इस समय इकलौती भारतीय महिला रेसलर हैं जो WWE का हिस्सा हैं क्योंकि WWE में पहली भारतीय महिला होने का गौरव प्राप्त कर चुकी कविता देवी अब रिलीज कर दी गई हैं।रिंग में संजना की एंट्री अभी नहीं हुई है क्योंकि वो अपने काम को बेहतर करने का प्रयास कर रही हैं लेकिन क्या हो अगर किसी बड़े इवेंट में हमें इनकी एंट्री देखने को मिले। क्या ये एक पल है जिसको आप देखना चाहेंगे? इस पल से पहले आइए आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो आप नहीं जानते होंगे।#5 भारत से दूसरी महिला WWE रेसलर View this post on Instagram A post shared by Sanjana George (@sanjanageorge_wwe)भारत में कई रेसलर्स हैं जो विश्व पटल पर देश का नाम रौशन कर रही हैं लेकिन सभी WWE का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं या वो सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देती हैं। ऐसी स्थिति में हमें बेहद कम भारतीय महिला रेसलर्स देखने को मिली हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व WWE में कर सकें।कविता देवी ने WWE के ट्राइआउट में अपनी जगह बनाने के बाद कंपनी के परफॉर्मेंस सेंटर में जगह बनाई और वो कई बड़े इवेंट और ऐतिहासिक पलों का हिस्सा रहीं। संजना उनके बाद ऐसा करने वाली दूसरी महिला रेसलर हैं जो बेहद अच्छा काम कर सकती हैं क्योंकि इनका इतिहास काफी अलग है। View this post on Instagram A post shared by Sanjana George (@sanjanageorge_wwe)