#3 ये पूर्व MMA फाइटर हैं
Ad
Ad
MMA से कई लोगों ने रेसलिंग में जगह बनाई है और अमूमन ऐसे लोग सफल ही रहे हैं। इसके पीछे उनका काम, नाम, और उसके कारण WWE को मिल रहा सम्मान एक बड़ी वजह है। ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी ऐसे ही दो MMA फाइटर्स हैं जो अब रेसलिंग जगत का बड़ा नाम बन गए हैं।
इसलिए इनसे भी अच्छे प्रदर्शन और बेहतर मौकों की उम्मीद की जा सकती है। इनके काम के बारे में बात करें तो इन्होंने WWE में अब तक रिंग में कोई काम नहीं किया है लेकिन पहले का अनुभव इनके काम आएगा जिससे इन्हें रेसलिंग करने और प्रोमो को कट करने में मदद मिलेगी।
Edited by Amit Shukla