#2 इनके पास रेसलिंग का कोई पूर्व अनुभव नहीं है
Ad
Ad
ये MMA का अनुभव रखती हैं लेकिन रेसलिंग के अनुभव के मामले में इनके पास कोई जानकारी नहीं है। MMA और रेसलिंग के काम का स्तर अलग है और बेहद कम लोग ही बिना परफॉर्मेंस सेंटर में गुर सीखे सीधे रिंग में आ सके हैं। ब्रॉक लैसनर के पास रेसलिंग का अनुभव था जबकि रोंडा राउजी ने भी पहले अपने हुनर को बेहतर किया था।
इस स्थिति को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये भी आगे बढ़ सकेंगी और अपना एवं देश का नाम रौशन कर सकेंगी। आज के समय में शायद ही ऐसा कोई रेसलर होगा जो खुद को बेहतर नहीं करना चाहेगा क्योंकि कम्पटीशन बहुत बड़ा है और ये एक महत्वपूर्ण बात है जिसको सबको समझना चाहिए।
Edited by Amit Shukla