#1 ये द रॉक और रोंडा राउजी की फैन हैं
Ad
Ad
द रॉक वो रेसलर हैं जिन्होंने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। संजना द रॉक की बेहद बड़ी फैन हैं। वहीं ये स्वयं MMA का हिस्सा रही हैं तो इन्हें उसके बारे में जानकारी है। ये रोंडा राउजी को बेहद पसंद करती हैं। अगर इनके चुनाव पर ध्यान दिया जाए तो दोनों लोग अपने हुनर के महारथी हैं।
ऐसे में ये बात तो तय है कि आनेवाले समय में ये भी अपने हुनर और काम से लोगों को अपना फैन बना सकेंगी। रेसलिंग करना आसान नहीं है लेकिन उसमें शिद्द्त से लगे रहना और अपने काम को बेहतर करके वो एक दिन रोंडा राउजी के साथ या उनके खिलाफ एक मैच भी लड़ सकती हैं।
Edited by Amit Shukla