WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) का आज जन्मदिन है। रेसलिंग में अपने काम और नाम से फैंस को अपना मुरीद बना चुके इस रेसलर ने अपने करियर में काफी अच्छा काम किया है। रिंग में इन्होंने एक ऐसी टैग टीम को बनाया जिसको फैंस आज भी याद करते हैं और आज भी उसे देखना चाहते हैं।
ये बात और है कि ये अब एक अन्य कहानी का हिस्सा हैं जो काफी मनोरंजक है। रिंग में आते ही इन्होंने लोगों को अपना मुरीद बना लिया था। 8 साल की उम्र में ही रेसलिंग का हिस्सा बनने वाले जॉनी ने अब भी अपने काम को इस तरह से दर्शाया है कि फैंस इन्हें समर्थन भी देते हैं और विरोध भी करते हैं।
ये एक ऐसा किरदार होता है जिसे केफेब कहा जाता है। इस समय इनकी कहानी इंडी हार्टवेल और डेक्सटर ल्यूमिस के साथ चल रही है। ये कहानी काफी मनोरंजक है जो एक अच्छी बात है। ऐसी खबरें थीं कि ये जल्द मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन इस समय ऐसा होता नहीं दिख रहा है। आइए आपको इनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो आपको जाननी चाहिए
#5 WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो पिता बनने वाले हैं
ऐसे कई फैंस हैं जो रेसलर्स को सिर्फ रिंग में या उनके रिंग के काम को ही फॉलो करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको बताते चलें कि गार्गानो जल्द ही एक पिता बनने वाले हैं। ऐसी उम्मीद है कि ये पितृत्व का अनुभव फरवरी 2022 में करेंगे। इस खबर को उन्होंने हाल में ही साझा किया था।
इनकी पत्नी कैंडिस लेरे भी NXT में रेसलिंग करती हैं। वो भी इस समय इंडी और डेक्सटर वाली कहानी का हिस्सा हैं लेकिन इस जानकारी के बाद उन्हें शायद टीवी से ही हटा लिया जाए। ये भी मुमकिन है कि वो बेहद हल्के फुल्के पलों का ही हिस्सा रहें क्योंकि उनकी सुरक्षा अब पहली प्राथमिकता है।
#4 ये पहले NXT ट्रिपल क्राउन चैंपियन थे
जी हाँ, ये NXT में सिर्फ रेसलिंग को ही नहीं बेहतर कर रहे हैं, बल्कि इनका अपना रेसलिंग रिकॉर्ड भी बेहतर हो चला है। ये NXT टैग टीम, NXT नार्थ अमेरिकन और NXT चैंपियनशिप को अपने नाम करके इस खिताब को पाने में कामयाब रहे थे। ऐसा नहीं है कि सिर्फ ये ही ट्रिपल क्राउन चैंपियन रहे हैं, लेकिन पहले ट्रिपल क्राउन चैंपियन होने का एक अलग ही अनुभव है।
रिंग में इनका अनुभव काफी पुराना है और अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये सिर्फ NXT में ही नजर आए हैं तो ऐसा नहीं है। रिंग और WWE से इनका पुराना नाता है। ये रेसलिंग में बेहद अच्छे माने जाते हैं और इस बात को आप इनकी रेसलिंग की स्टाइल के माध्यम से भी देख एवं जान सकते हैं।
#3 ये WWE के साथ कई बार काम कर चुके हैं
2007 में ये एमवीपी के खिलाफ एक मैच का हिस्सा बने थे। इस बात को हम सब जानते हैं कि WWE अपने रेसलर्स को कई बार ऐसे किरदारों में पेश करती है जो उन्हें रेसलिंग रिंग और फैंस का अनुभव करने का एक मौका प्रदान करता है। 2007 में WWE के साथ काम करते हुए इन्हें ये मौका मिला था।
ऐसा नहीं है कि ये उसके बाद WWE में नजर नहीं आए। ये 2015 में भी रिंग में नजर आए थे और उस समय ब्रोडस क्ले ने इन्हें हराया था। WWE टीवी एवं रिंग से दूर होने के बाद भी ये मेहनत करते रहे और आखिरकार कंपनी ने इनके हुनर को जाना और इन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया।
#2 ये और टॉमैसो सिएम्पा एक साथ काम करते रहे हैं
कंपनी का हिस्सा बनने से पहले भी ये दोनों एक साथ काम करते थे और चूँकि इनके बीच इतनी जुगलबंदी है तो उसको भुनाने के प्रयास में WWE ने फैंस को एक ऐसा मैच और ऐसी अद्भुत कहानी दिखाई जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। ये दोनों अब टैग टीम के तौर पर काम नहीं करते हैं।
रिंग में ये टैग टीम भले ही ना नजर आती हो, पर रिंग के बाहर ये एक टैग टीम के तौर पर ही काम करते हैं। इन्होंने एक लिप सिंक बैटल में भाग लिया था जो फैंस को बेहद पसंद आया था। ऐसे ही इन्हें और टॉमैसो सिएम्पा को एक बेहतरीन टैग टीम नहीं कहा जाता है। ये रिंग में एक्शन से धमाल मचा देते हैं।
#1 डेव मेल्त्जर से दो बार 5 स्टार मैच प्राप्त कर चुके हैं
वैसे कई फैंस हैं जो अब भी टॉमैसो सिएम्पा और इनके बीच की लड़ाई को सबसे अच्छा मानते हैं। अगर रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मेल्त्जर की बात करें तो उन्होंने 6 साल के बाद किसी WWE लड़ाई को 5 स्टार रेटिंग दी थी। वो इनके और एंड्राडे के बीच में NXT चैंपियनशिप के लिए 2018 में NXT Takeover: Philadephia के दौरान हुए मैच को ये रेटिंग देने से खुद को रोक नहीं पाए।
इसी मैच के अंत में टॉमैसो सिएम्पा ने वापसी की और इनके साथ फिर से एक लड़ाई की शुरुआत की। इस लड़ाई को WrestleMania से पूर्व में हुए NXT Takeover: New Orleans के दौरान हुए मैच के द्वारा खत्म किया गया और इस मैच को भी डेव की तरफ से 5 स्टार प्राप्त हुए थे।