#4 ये पहले NXT ट्रिपल क्राउन चैंपियन थे
जी हाँ, ये NXT में सिर्फ रेसलिंग को ही नहीं बेहतर कर रहे हैं, बल्कि इनका अपना रेसलिंग रिकॉर्ड भी बेहतर हो चला है। ये NXT टैग टीम, NXT नार्थ अमेरिकन और NXT चैंपियनशिप को अपने नाम करके इस खिताब को पाने में कामयाब रहे थे। ऐसा नहीं है कि सिर्फ ये ही ट्रिपल क्राउन चैंपियन रहे हैं, लेकिन पहले ट्रिपल क्राउन चैंपियन होने का एक अलग ही अनुभव है।
रिंग में इनका अनुभव काफी पुराना है और अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये सिर्फ NXT में ही नजर आए हैं तो ऐसा नहीं है। रिंग और WWE से इनका पुराना नाता है। ये रेसलिंग में बेहद अच्छे माने जाते हैं और इस बात को आप इनकी रेसलिंग की स्टाइल के माध्यम से भी देख एवं जान सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता